बरेली। विधान परिषद की बरेली मुरादाबाद नातक सीट के लिए सोमवार को भाजपा से जयपाल सिंह व्यस्त और कांग्रेस से कुमुद गंगवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दो प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन कराया। विधानसभा चुनाव के नामांकन कराने कमिश्नरी में एमएलसी के लिए चार नांमांकन कराये गये, जिनमे उप चुनाव में जीते डा.जयपाल सिंह व्यस्त को भाजपा ने फिर प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, पूरनलाल लोधी, गुलशन आनंद, उमेश कठेरिया, आदेश प्रताप सिंह, अजय जेटली की मौजूदगी में डा.व्यस्त ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शाहजहांपुर के कुमुद गंगवार ने पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेता प्रेमप्रकाश अग्रवाल, असलम चैधरी, अभय शर्मा आदि मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी रेनू मिश्रा ने अपना नांमांकन तो पहले ही करा लिया था, लेकिन नामांकन का एक ओर सैट दाखिल करने के लिए वो आज भी कमिश्नरी पहुंची। दो अन्य नामांकन हुए जिनमें सुरभि सक्सेना व आसिफ अली उस्मानी ने निर्दलीय के रूप में नामांकन कराया।
मंगलवार को नामांकन का अन्तिम दिन है। 20 जनवरी तक नाम वापसी की जा सकती है। इस सीट पर तीन फरवरी को मतदान और छह फरवरी को मतगणना होगी। नौ जिलो में 174960 मतदाता वोट डालेंगे। बता दें कि बरेली मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव में बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिले शामिल होंगे। इनमें बरेली, पीलीभीत, शाजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर और अमरोहा शामिल हैं।