जम्मू : त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णोदेवी मंदिर की पुरानी एवं प्राकृतिक गुफा को सोमवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल

दिया गया ।

श्रीमाता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष सिंगला ने कहा, ‘गुफा को अब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है ताकि वे दर्शन कर सकें।’ श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए एसडीएम भवन को इसके लिए अधिकृत किया गया है कि वह भीड़ को मद्देनजर रखते हुए पुरानी गुफा से दर्शन को नियंत्रित करें।

उन्होंने कहा कि पुरानी गुफा जनवरी एवं फरवरी के महीने में ही खोली जाती है जब भीड़ कम होती है जबकि बाकी के महीनों के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह पहुंचने के लिए नवनिर्मित गुफा से गुजरना पड़ता है।

भाषा

error: Content is protected !!