जम्मू । चालीस दिन चलने वाली वार्षिक पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून से शुरू होगी। पिछले साल अमरनाथ यात्रा 48 दिन तक चली थी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने निर्णय लिया है कि यात्रा 29 जून से शुरू होगी और सात अगस्त को श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं एसएएसबी के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने नई दिल्ली में सोमवार को श्राइन बोर्ड की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की।

एजेंसी

error: Content is protected !!