नयी दिल्ली। कुछ जवानों से कथित तौर पर घटिया काम कराए जाने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले लांस नायक यज्ञ प्रताप को भोजन छोड़ने तथा ‘‘आक्रामक व्यवहार’’ के बाद बरेली सैन्य अस्पताल भेजा गया है।
सेना ने कहा है कि प्रताप ने मोबाइल से आज अपनी पत्नी से भी बात की और वह मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है।
इसने कहा कि राजपूत रेजिमेंटल सेंटर ने उनकी पत्नी से संपर्क कर उन्हें बरेली सैन्य अस्पताल पहुंचने को कहा ताकि वह अपने पति की देखभाल सुनिश्चित कर सकें। यज्ञ प्रताप पिछले साल 21 दिसंबर से राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में तैनात है।
सैन्य अधिकारियों ने प्रताप की पत्नी के रहने और पति के साथ संवाद के लिए इंतजाम किया है ।
सेना ने बयान में कहा, ‘वह 14 जनवरी से भोजन से दूर था और आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित कर रहा था। उसे सभी मानकों की निगरानी के लिए 16 जनवरी को बरेली सैन्य अस्पताल भेजा गया क्योंकि संबंधित चिकित्सा सुविधा फतेहगढ़ में नहीं थी।’
भाषा से साभार