governor in hartmann collegeबरेली। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि राज्य चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। स्वस्थ वातावरण में चुनाव होने पर ही लोकतंत्र मजबूत होगा। नागरिकों को भी संविधान में मिले मताधिकार के अधिकार को अपने कर्तव्य के रूप में इस्तेमाल करते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस तरह लोगों के कर्तव्य पालन करने से इनकी पसंद की उत्तम सरकार बन सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं और उम्मीदवारों को अपने विरोधियों पर कीचड़ उछालने के बजाय मुद्दों की बात करनी चाहिए।

हार्टमैन कालेज के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने यहां आए प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव है। उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को मताधिकार का अधिकार मिला है। लेकिन नागरिकों का कर्तव्य है कि इस अधिकार का प्रयोग कर जनतंत्र को ज्यादा मजबूत बनाने का काम करें। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने लगभग 60प्रतिशत मतदान किया। राज्य के 40 फीसद लोग मतदान से दूर रहेंगे तो ‘उत्तम सरकार’ कैसे बनेगी।

उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लोग मतदान करंें तो सही मायने में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार कायम हो सकेगी। अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए सभी लोगों को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी वातावरण स्वस्थ बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू की है। प्रशासन के अलावा चुनाव में भाग ले रहे राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को ईमानदारी से इसका पालन करना चाहिए। राजनैतिक दलों के नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान मुद्दों की बात छोड़कर अपने विरोधियों पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने चाहिए। इस तरह के प्रचार से चुनाव का माहौल खराब होता है।

हार्टमैन कालेज के कार्यक्रम में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। ज्ञानार्जन के लिए उन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। लेकिन सफल होने के लिए व्यक्तित्व का विकास भी जरूरी है। छात्र पढ़ाई तो मेहनत से करें लेकिन उन्हें किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिस तरह शिल्पकार कच्ची मिट्टी से मूर्ति बनाता है उसी तरह शिक्षक भी छात्र को ज्ञान देने के अलावा उसके व्यक्तित्व का विकास करके उसे अच्छा नागरिक बनाता है।

इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य फादर हरमन मिंज ने शिक्षण संस्थान के 50 साल के इतिहास की गौरवगाथा भी सुनाई। उन्होंने भरोसा दिया कि कालेज अपने गौरव को और आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्न करेगा। कार्यक्रम के दौरान कालेज के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि कंेद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार आचार संहिता लागू होने के कारण कार्यक्रम में नहीं आए हैं।

error: Content is protected !!