samajwadi partyबरेली। सपा की उम्मीदवार शहला ताहिर ने सपा छोड़ आईएमसी का दामन थाम लिया। शहला आईएमसी ज्वाइन करने से पहले नवाबगंज सीट से सपा की उम्मीदवार थीं। अब अनुमान लगाया जा रहा है शहला जल्द नबाबगंज से चुनाव लड़ सकती है। कहा जा रहा है जब से सपा में अखिलेश युग का उदय और मुलायम-शिवपाल यादव के युग का अंत हुआ, तबसे शहला के नबाबगंज से टिकट कटने की संभावना ज्यादा हो गई थी। शहला ताहिर हर हालत में नवावगंज से चुनाव लड़ना चाहती है, इसी बात को ध्यान में रखकर शहला ने आईएमसी को ज्वाइन किया है।

गुरूवार को आईएमसी के कार्यालय पर पार्टी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि शहला को पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ आईएमसी से नवाबगंज सीट के लिए प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है। इस मौके पर शहला ताहिर अपने पति डा0ताहिर के साथ आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के घर पहुंची थीं। बता दें कि आईएमसी बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से अपना खाता खोल चुकी और इस बार प्रदेश के कई जिलों से अपने उम्मीदवार उतार रही है।

मौलाना के यूपी में अपने उम्मीदवार उतारने से सपा की राह कठिन और भाजपा की राह आसान होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं नवाबगंज में शहला की दखल को देखते हुए सपा की नवाबगंज सीट पर दावेदारी भी कठिन हो जायेगी। नवाबगंज सीट पर इस समय सपा से भगवत शरण गंगवार विधायक है। वह अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।

error: Content is protected !!