लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (रविवार) मुलायम सिंह यादव के बिना ही समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। मंच पर अखिलेश यादव और डिंपल यादव थीं लेकिन मुलायम सिंह यादव नहीं आए। अखिलेश ने पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जिसमें महिलाओं, अल्पसंख्यकों, बुजुर्गों युवाओं, किसानों और गरीबों के लिए तमाम लोक लुभावन तोहफे हैं और उनका वादा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार फिर से बनी तो संतुलित विकास के मॉडल को आगे बढाया जाएगा।
यूपी चुनाव 2017 के लिए समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार वादे-
– लैपटॉप के साथ समाजवादी स्मार्टफोन की योजना शुरू होगी, स्मार्टफोन योजना के तहत जिस हिसाब से रजिस्ट्रेशन (1 करोड 40 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन) हुआ है, अगर उन्हीं लोगों ने वोट दे दिया तो समाजवादी लोग 300 सीटें जीतकर सरकार बना लेंगे।
– गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे ताकि वे कम समय में खाना बना सकें, अत्यंत गरीबों को नि:शुल्क गेहूं और चावल मिलेगा
– 1 करोड़ लोगों को 1000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा
– रोडवेज बस में महिलाओं को किराये में 50% की छूट दी जाएगी
– वरिष्ठ नागरिकों को ओल्ड एज होम बनाएंगे
– समाजवादी किसान कोष बनाया जाएगा
– मजदूरों को रियायती दर पर मिड डे मिल दिया जाएगा
– आगरा, मेरठ कानपुर, वाराणसी में मैट्रो की शुरुआत होगी
– सालाना 1.5 लाख रुपये से कम कमाने वालों को मुफ्त इलाज होगा
– शहर की तरह गांव में भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी
– शहरों में ट्रैफिक समस्या सुलझायी जाएगी
– लखनऊ एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी
– उत्तर प्रदेश का हर जिला 4 लेन हाईवे से जोड़ा जाएगा
– यूपी में तहसील स्तर पर फैमिली बाजार बनाया जाएगा
– बुनकरों के लिए नई योजना बनाई जाएगी।
– स्कूल में आने वाले गरीब बच्चों को एक लीटर घी मिलेगा
– जिन बच्चों का वजन कम होगा उन्हें एक लीटर दूध दिया जाएगी
– डॉक्टर पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस से आएंगे
हमने 2012 के घोषणा पत्र को पूरी तरह लागू किया है-
– लैपटॉप, समाजवादी पेंशन, कन्या विद्याधन, पूर्वांचल एक्सप्रेस योजनाओं को मजबूती से चलाएंगे।
– नेता जी और मुझ पर उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा है
– कभी-कभी त्याग करना पड़ता है तब सरकार बनती है
घोषणा पत्र जारी करने से पहले अखिलेश ने कहा…
– उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने जमीन पर काम किया
– यूपी में 5 साल तक संतुलित काम किया
– हमने यूपी के एक-एक जिले में विकास किया
– पांच महीने काम करेंगे तो 5 साल सरकार बनेगी
– दूसरे दल यूपी की जनता को सपने दिखा रहे हैं
– केंद्र सरकार पर अखिलेश का निशाना, विकास के बहाने कभी झाड़ू पकड़वाई तो कभी योग कराया
– अच्छे दिन लाने वालों ने 3 साल में किया किया, तीन साल हो गए कहां हैं अच्छे दिन
– हमने तो जैसे दिन देखने थे देख लिए, अच्छे दिन कब आएंगे
– डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने वाले देखें यूपी में हर जगह लैपटॉप पहुंचा अब स्मार्टफोन पहुंचेगा
– गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस सेवा 102 जारी किया
– मुझे से पूछिये यूपी के एक-एक जिले का हिसाब दे सकता हूं
– हमने जो एक्सप्रेसवे बनाया उससे बेहतर दूसरी सड़कें नही हैं, एक्सप्रेस वे पर चलकर विरोधी भी हमें वोट देंगे
– हमने कम समय में पुल बनवाए
– यूपी की जनता ने साथ दिया तो गाजीपुर और बलिया तक एक्सप्रेस वे बनेगा
– सभी गांव में बिजली की व्यवस्था बेहतर की
– मायावती पर अखिलेश ने साधा निशाना, पत्थर वाली सरकार आजकल टीवी पर बहुत आ रही है, सोचिये ये पत्थर टीवी से टकरा गए तो क्या होगा? पत्थर वाली सरकार आई तो बड़े-बड़े हाथी बनेंगे।
अखिलेश के घोषणापत्र में क्या-क्या है विस्तार से पढें
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘स्मार्ट फोन योजना के तहत जिस हिसाब से हुआ है, अगर उन्हीं लोगों ने वोट दे दिया तो समाजवादी लोग 300 सीटें जीतकर सरकार बना लेंगें। स्मार्ट फोन के लिए एक करोड 40 लाख लोगों ने पंजीकरण किया है।’ पूर्व सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस मौके पर मौजूद नहीं थे। मुख्यमंत्री ने सपा के वरिष्ठ नेताओं, अपनी सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कहा, ‘प्रदेश के एक करोड़ लोगों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन देंगे और अत्यंत गरीबों को नि:शुल्क गेहूं और चावल वितरित किया जाएगा। घरेलू कामगारों और असंगठित मजदूरों के लिए विशेष योजना चालू होगी।’ अखिलेश ने कहा कि गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिये जाएंगे ताकि वे कम समय में खाना बना सकें। अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजनाएं चलायी जाएंगी। कौशल विकास का ध्यान रखा जाएगा तथा जरदोजी और चिकनकारी को प्रोत्साहित करेंगे।
अखिलेश ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘ओल्ड एज होम’ बनाये जाएंगे। कौशल विकास, स्वरोजगार और उद्यमिता के कार्यक्रम लागू किये जाएंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने के अलावा रोडवेज बस में सफर करने वाली महिलाओं का किराया आधा कर दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि मजदूरों को रियायती दर पर ‘मिड डे मील’ दिया जाएगा। ‘आईजीसीएल’ की भांति अन्य ‘लोगों’ को प्रोत्साहन दिया जाएगा। समाजवादी स्पोटर्स स्कूलों की स्थापना होगी और 1.50 लाख रुपये से कम सालाना आय के लोगों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगरा, कानपुर, मेरठ और वाराणसी में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। लखनऊ हवाईअड्डे पर एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, ‘जिन्होंने अच्छे दिन का नारा दिया। सबका साथ सबका विकास की बात कही। अब तो तीन साल हो रहे हैं। चुनाव आ रहा है तो हो सकता है कि बजट में कुछ नयी चीजें दे दें लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता खोज रही है कि विकास कहां है। विकास के बहाने कभी झाडू पकड़ा दी तो कभी योग करा दिया। बहाने कैसे कैसे चल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमसे पूछो कि क्या काम किया है। हम हर जिले का बता सकते हैं। प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं बचा, जहां बड़ा काम नहीं हुआ हो। गांवों को 16 से 18 घंटे बिजली दी। 108, 102 एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी। दुनिया के बेहतरीन इंतजाम में 100 नंबर पुलिस सेवा शुरू की। लखनउ-आगरा एक्सप्रेसवे के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सडक बनायी।’
बसपा सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘आजकल पत्थर वाली सरकार के लोग टीवी पर बहुत दिखाई देते हैं। नोएडा और लखनऊ में लगे पत्थर याद दिलाते हैं कि अगर उनकी (बसपा) सरकार बनी और मौका मिला तो इससे बड़े हाथी लगा दिये जाएंगे।’ उन्होंने दावा किया कि सपा ने 2012 के घोषणापत्र को गंभीरता से लागू किया है। घोषणापत्र से आगे बढ़कर संतुलित विकास का मॉडल लागू किया। विकास और कल्याण का संतुलन रखना घोषणापत्र में हमारी प्राथमिकता है। लैपटाप, कन्या विद्याधन, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 102 और 108 एंबुलेंस, 1090 वूमेन पावर लाइन, यूपी 100, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, जनेश्वर मिश्रा ग्राम विकास इत्यादि को ओर अधिक मजबूती से चलाया जाएगा।
अखिलेश ने कहा, ‘सभी (सपा) प्रत्याशियों से कहा गया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास का रोडमैप बनायें, जिसे सपा सरकार अगले 5 साल में लागू करेगी।’ उन्होंने कहा कि समाजवादी किसान कोष बनाया जाएगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और समस्याओं का समाधान होगा। अखिलेश ने कहा, ‘खुशी इस बात की है कि उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा गांव नहीं बचा, जहां लैपटाप ना पहुंच गया हो। कम से कम जो लोग (मोदी) डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रहे हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि डिजिटल इंडिया के तहत कौन सा कदम उठाया। कैशलेस इकानामी और जब फोन से बैंकिंग हो सकती है तो समाजवादी लैपटाप से बैंकिंग क्यों नहीं हो सकती।’