osho booksबरेली। पिछले दिनों लखनऊ के होटल अवध इंटरनेशनल में तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन दिव्यांश पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित ओशो की दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। इनमें पहली बुद्धत्व का मनोविज्ञान (‘दि साइकोलाॅजी आॅफ ईसोटेरिक‘) और दूसरी शून्य की किताब (बुक आॅफ नथिंग) शामिल रहीं। इन दोनों पुस्तकों का अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद बरेली के ओशो ध्यानदीप ध्यान केन्द्र के संयोजक स्वामी ज्ञान समर्पण ने किया है।

इन पुस्तकों का विमोचन ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन की प्रवक्ता माँ अमृत साधना द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्यांश पब्लिकेशन्स के प्रबंध निदेशक नीरज अरोड़ा, अनुवादक स्वामी ज्ञान समर्पण, मां शोभना, कैप्टन आरवाईएस चैहान, मजहर खान, मां संघमित्रा, स्वामी प्रेमभूषा, वाराणसी से आयी मां पद्मा समेत अनेक ओशो मित्र उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!