नयी दिल्ली : एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक दलों को 2004-05 और 2014-15 के बीच अज्ञात स्रोतों से 7,833 करोड़ रुपए मिले जो उनकी कुल आय का 69 प्रतिशत है। कांग्रेस और भाजपा इस तरह के स्रोतों से अधिकतम धन हासिल करने वाली राजनीतिक पार्टी हैं।

एडीआर की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को कुल 11,367.34 करोड़ रुपये आय हासिल हुई। ज्ञात दानकर्ताओं से दलों को 1,835.63 करोड़ रुपये हासिल हुए जो उनकी कुल आय का 16 प्रतिशत है। साथ ही दूसरे ज्ञात स्रोतों से कुल आय (संपत्ति की बिक्री, सदस्यता शुल्क, बैंक ब्याज, प्रकाशन सामग्रियों की बिक्री, पार्टी लेवी आदि) से राजनीतिक दलों को कुल 1,698.73 करोड़ रुपए की आय हुई जो उनकी कुल आय का 15 प्रतिशत है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 11 वर्षों में कांग्रेस की कुल 3,323.39 करोड़ रुपये की आय में से 83 प्रतिशत और भाजपा की कुल 2,125.91 करोड़ रुपये की आय में से 65 प्रतिशत अज्ञात स्रोतों से आए।

क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी (सपा) को मिले कुल दान में से 766.27 करोड़ रुपये या 94 प्रतिशत जबकि शिरोमणि अकाली दल को मिले 88.06 करोड़ रुपये या 94 प्रतिशत धन अज्ञात स्रोतों से हासिल हुआ। एडीआर के अनुसार 2004-05 के दौरान राष्ट्रीय दलों को अग्यात स्रोतों से हुई 274.13 करोड़ रुपये की कुल आय 2014-15 में 313 प्रतिशत बढ़कर 1,130.92 करोड़ रुपये हो गयी। क्षेत्रीय दलों की आय भी 37.393 करोड़ रुपए से 652 प्रतिशत बढ़कर 281.01 करोड़ रुपए हो गयी।

एजेंसी

error: Content is protected !!