गणतंत्र दिवसबरेली। शहर भर में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां मुख्य समारोह पुलिस लाइन्स में आयोजित किया गया। जगह-जगह लोगों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किय।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की 68वीं वर्षगांठ पर रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, सेंट जाॅन्स एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों, स्काउट-गाइड एवं रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूल के बच्चों ने पीटी शो एवं योग अभ्यास आदि में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाये। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर की सचिव नीता गुप्ता एवं सदस्याओं ने स्कूल के बच्चों को फल इत्यादि देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव मिश्र का संदेश पढ़ते हुए कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता समय-पालन, संरक्षा, सुरक्षा के साथ साफ-सफाई है। स्टेशनों एवं गाड़ियों की साफ-सफाई मैकेनाइज्ड एवं सेमी मैकनाइज्ड तरीके से की जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा- हमारी प्राथमिकता में यात्रियों की संरक्षा ही सर्वोपरि है। हमारे लिए अत्यन्त खुशी की बात है कि इस वित्तीय वर्ष में कोई परिणामिक रेल दुर्घटना नहीं हुई है। इसके बाद डीआरएम श्री पाण्डेय ने स्काउट कुटीर में ध्वजारोहण के पश्चात् कैम्प में प्रतिभाग करने वाले स्काउट-गाइड सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में महिला कल्याण संगठन की सचिव नीता गुप्ता एवं सदस्याओं ने फिजियोथेरेपी विभाग को एक फ्रिज भेंट करने के पश्चात् अंतरंग रोगियों को फलों इत्यादि का वितरण किया।

माहेश्वरी समाज ने भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। प्रेमनगर में शशांक चांडक के निवास पर तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यमी एवं समासेवी सुमन चांडक, माहेश्वरी सभा बरेली के अध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी, महामंत्री अजय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, ममतेश माहेश्वरी, सुनील चैचाणी, पंकज, शताक्षी सारडा, संदीप, विनय माहेश्वरी, सुनील वियाणी और निकुंज माहेश्वरी आदि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवसगणतंत्र दिवस

error: Content is protected !!