यूपी।उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव नंगलाखेपड़ निवासी भाजपा नेता शोभाराम आर्य को बाइक सवार बदमाशों ने ताबडतोड गोलियां बरसाकर गंभीर घायल कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में मेरठ रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार जिस समय बदमाशों ने शोभाराम आर्य पर गोली चलाई उस समय स्कूलों का गणतंत्र दिवस समारोह खत्म हुआ था। सड़क पर बच्चों की काफी भीड़ थी। पहले से ही दो मोटर साइकिल पर चार युवकों ने शोभाराम को देखते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।शोभाराम को तीन गोली लगी। बच्चों की चीख पुकार और भगदड़ मच गई। हमलावरों की एक मोटरसाइकिल स्टार्ट नही हो पाई। अपाचे मोटर साइकिल वहीं छोड़कर एक ही बाइक पर चारों हमलावर फरार हो गए। गंभीर घायल हुए शोभाराम को मेरठ रैफर कर दिया गया।सीओ जानसठ समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बदमाशो द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली।
इस घटना के पीछे की वजह उनकी पुरानी दुश्मनी है। आर्या के बेटे ओमवीर की 2014 में हत्या कर दी गई थी और वह इस मामले में चश्मदीद गवाह और शिकायती थे। उनके उपर इस मामले को वापस लेने के लिए दबाब डाला गया।ओमबीर हत्याकांड उस समय पूरे प्रदेश में चर्चित हुआ था। अपने बेटे की हत्या मामले में उन्होंने मामला वापस लेने से इनकार कर दिया था।
बहरहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और तनाव कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया गया है।
भाषा