लखनऊ। UP विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पार्टी की कोशिश जारी है और इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। पार्टी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई लोकलुभावन वादे भी किए हैं। युवाओं को आकर्षित करने के लिए घोषणापत्र में लैपटॉप के साथ एक जीबी इंटरनेट फ्री, वाई-फाई की सुविधा देने की बात कही गई है। साथ ही तीन तलाक पर प्रदेश की महिलाओं की राय लेने जैसे अहम मुद्दे घोषणापत्र में शामिल किए गए हैं। घोषणापत्र जारी करने के समय शाह के साथ यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और सांसद योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
घोषणापत्र की मुख्य बातें
-लखनऊ और नोएडा में मेट्रो का विस्तार
-कानपुर और गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे
-लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षआ का वादा
-महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाने का वादा
-प्रदेश में 10 नए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाने का वादा
-ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की राय ली जाएगी
-युवाओं को लैपटाप और 1 जीबी डेटा मुफ्त
-ग्रेड 3 और 4 की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने का वादा
-असंगठित मजदूरों को 2 लाख रुपए तक का बीमा
-6 शहरों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत और 25 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा
-महिलाओं के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का वादा
-पांच साल में हर घर में 24 घंटे बिजली, सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने की घोषणा
-गरीबों को तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल देना होगा।
-कॉलेज में फ्री WiFi मिलेगा
-डेयरी विकास फंड का गठन, गन्ना किसानों को तुरंत ही भुगतान करने का वादा
-किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं लेने और कृषि मजदूरों को दो लाख का बीमा देने की घोषणा