नई दिल्ली। ‘पद्मावती’ मूवी की शूटिंग का शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ। मूवी में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताने और उनसे जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए करणी सेना ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के संग अभद्र व्यवहार किया और सैट पर हमला किया था। इसके बाद अब संजय लीला भंसाली ने राजस्थान में अपनी शूटिंग रद्द कर दी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक वह अब अपनी पूरी टीम के साथ वापस मुंबई लौट रहे हैं।
भंसाली जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ के कुछ खास सीन को शूट कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे। शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंटस और स्पीकर्स में तोड़-फोड़ कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई।
Write against films, talk about films but this is a criminal act: Sudhir Mishra on attack on #SanjayLeelaBhansali pic.twitter.com/UrzvTb8RA6
— ANI (@ANI) January 28, 2017
संजय लीला भंसाली ने दो दिन पहले ही सेट की सुरक्षा बढ़ाई थी ताकि दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक किसी के सामने न आ सके। फिल्म में शाहिद कपूर चितौड़ के राजा रतन सिंह रावल की भूमिका निभा रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि उसने शांति बाधित करने के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया जबकि भंसाली पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी।
Mere liye doob marne wali baat hai agar iss tarah ki chizein bardasht karein: Lokendra Singh Kalvi (Founder, Rajput Karni Sena) #Padmavati pic.twitter.com/TcOQbiOP1O
— ANI (@ANI) January 28, 2017
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह गड़बड़ी उस समय शुरू हुई जब इस फिल्म की ऐतिहासिक किले में शूटिंग हो रही थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती और रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। करणी सेना के कार्यकर्ता शूटिंग स्थल पर जमा हो गए और शूटिंग रोकने की मांग की। उन्होंने सेट पर धावा बोला तथा कुछ कुर्सियों एवं अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे मजबूर होकर शूटिंग रूक गई।
इस घटना के बाद निर्देशक ने राज्य में शूटिंग को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ने दावा किया, ‘हमने गलत तथ्य पेश करने के लिए फिल्मकारों को आगाह किया था।
हमें जब शूटिंग के बारे में पता चला तो हम वहां एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। करणी सेना कार्यकर्ताओं के अलावा बहुत से अन्य लोग थे जो वहां शूटिंग देखने गए थे। भीड़ में से किसी ने उन्हे थप्पड़ मारा और उनके बाल खींच लिए।’
डीपीसी उत्तर (जयपुर) अंशुमान भोमिया ने बताया ‘प्रदर्शन हुआ और दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया।’ उन्होंने बताया कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है किन्तु पुलिस ने शांति भंग करने के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। भोमिया के अनुसार फिल्मकार ने कहा है कि वह शूटिंग यहां नहीं करेंगे और यहां से रवाना होंगे।
सिंह ने दावा किया कि भंसाली रानी पद्मावती के बारे में तथ्य तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं जिसे राजपूत समुदाय सहन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि फिल्म में कोई गलत तथ्य नहीं दिखाया जाए और हमने फिल्मकार को इस बारे में बताया था। राजपूत समाज रानी पद्मावती के बारे में गलत तथ्य पेश करने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध करेगा।’ इस घटना पर निर्देशक की कोई भी टिप्पणी नहीं आयी है।
इस घटना के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री उनके समर्थन में खड़ी हो गई है. संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले कलाकार हों या फिर कोई और, हर किसी ने इस घटना का कड़ा विरोध किया है और ऐसी घटनाओं के खिलाफ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक करने की बात कही है।