armyबरेली। भारतीय सेना की गरुड़ डिविजन 30 और 31 जनवरी को एक शैक्षणिक सेमिनार ‘दि न्यू ग्रेट गेम ने एशिया‘ विषय पर कैण्टोन्मेण्ट में आयोजित कर रहा है। इस सेमिनार में अनेक प्रख्यात विद्वान और शोध विशेषज्ञ भाग लेने पहुंच रहे हैं।

ये सभी निकट भविष्य में भारत की सीमाओं की सुरक्षा और क्षेत्रीय शक्ति संतुलन की आवश्यकता के मद्देनजर क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। गरुड़ डिवीजन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सैन्य अध्ययन एक बहुत ही व्यापक क्षेत्र है। सैन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण तरह सैन्य शिक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस सेमिनार के माध्यम से सेना के अधिकारियों को विभिन्न सैन्य विशेषज्ञों से मिलने का एक अवसर यह डिवीजन प्रदान कर रहा है। इससे नये सैन्य अफसरों को एक नयी दृष्टि मिलने के साथ ही उन्हें और अधिक पेशेवर बनने में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!