महात्मा गांधी को श्रद्धांजलिबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के शहीद दिवस सोमवार को कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर सीडीओ, प्रभारी डीएम शिवसहाय अवस्थी, एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीएम (एफआर) मनोज कुमार, एडीएम(ई) एसपी सिंह, चीफ ट्रेजरी आफीसर रतन कुमार, उप निदेशक सूचना एसके दुबे सहित अन्य अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

पंजाबियान स्कूल में महात्मा गंाधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या गजाला ने महात्मागंाधी के चित्र पर पुष्प् अर्पित करते हुए शहीद ज्योति जलाईं। बच्चों को सम्बोधित करते हुए महात्मा गांधी के चरित्र पर प्रकाश डाला। अतमता जोवद, नगमा, यशा जैदी, गुलनार, जावेद नूरी, आरिफ शमसी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!