बरेली। भारतीय सेना के गरुण डिवीजन मुख्यालय पर ‘दि न्यू गेम इन एशिया‘ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार मंगलवार को बरेली कैण्टोन्मेण्ट में सम्पन्न हो गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता रिटायर्ड लेफ्टिनेण्ट जनरल सैयद अता हसनैन और ईरान में भारत के भूतपूर्व राजदूत दिनकर श्रीवास्तव रहे। सेमिनार में डेढ़ सौ से ज्यादा सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बता दें कि यह अपनी तरह का पहला सेमिनार था। इसमें भारत के आसपास और पूरे एशिया में बन रहे नये सैन्य परिदृश्यों एवं क्षेत्रीय शक्ति संतुलन पर विस्तार से चर्चा की गयी। वक्ताओं ने सैन्य अफसरों से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर नयी चुनौतियों एवं उनके समाधान पर विमर्श किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ताओं ने श्रोताओं एवं प्रतिभागियों में रूप में उपस्थित रहे सैना के अफसरों को भी चर्चा में शामिल किया। सेमिनार के बाद सेना के अफसरों ने इस प्रयास की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। कहा कि ऐसे सेमिनार से बदलते भौगोलिक एवं सामरिक परिदृश्यों को समझने में बेहद आसानी होती है।