राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी बरेली। राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी अतुल सक्सेना कैण्ट सीट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। उन्हांेने सुभाषनगर, एजाज नगर, मढ़ीनाथ और सिविल लाइन क्षेत्र में लोगों से सम्पर्क साधा और जीतने के बाद का अपना एजेण्डा बताया। इस दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं भी बतायीं।

जनसम्पर्क के बाद अतुल सक्सेना ने बताया कि बीते पांच साल में विधायक यहां लोगों की कुशल क्षेम पूछने तो दूर झांकने तक नहीं आये। लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटी सड़कें, टंकियों में गंदा पानी और सीवर की समस्याएं आम हैं। श्री सक्सेना का कहना है कि जीतने के बाद सबसे पहले लोगों की ये मूलभूत समस्याएं दूर की जाएंगी।

जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, भुवनेश, संतोष, एमपी सक्सेना, संजय, उपेन्द्र सक्सेना, पवनेश, उदय कुमार, पप्पू अंसारी, लक्की खान, रईस खान, शाहिद, सुशील कश्यप और रजनी सक्सेना आदि रहे।

राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी

राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी

error: Content is protected !!