नई दिल्ली।सलमान खान की स्टारडम की धूम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में नजर आती है लेकिन अपने बचपन के हीरो जैकी चैन के भारत आने पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग समय से पहले खत्म की और उनसे मिलने पहुंच गये।
चैन अपनी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले सप्ताह मुंबई आये थे। उन्होंने अपने सह-कलाकार सोनू सोदू के साथ फिल्म का प्रमोशन किया। सलमान को अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग देर रात तक करनी थी लेकिन अभिनेता से मिलने के लिए उन्होंने पहले पैकअप कर लिया।
सोनू ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया, ‘सलमान हमेशा से चैन से मिलना चाहते थे। उनको देर रात तक ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग करनी थी लेकिन उन्होंने अपने पसंदीदा अभिनेता से मिलने के लिए जल्दी पैकअप करवा लिया।’ फिल्म ‘दबंग’ में सलमान (51) के साथ काम कर चुके सोनू ने उन्हें अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में जब भी कुछ अच्छा होता है तो उससे सलमान को भी खुशी होती है।
चैन से मुलाकात को लेकर सलमान के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके और सोनू के अलावा चैन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में तीनों अभिनेताओं को ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ कहते हुए देखा जा सकता है।
अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में अहम भूमिका में नजर आयेंगी। यह फिल्म शुक्रवार को भारत में 1200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी।
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 1, 2017