GRM schoolबरेली। जीआरएम स्कूल के 15 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के लिए किया गया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर हासिल की है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से एनसीईआरटी, विज्ञान प्रसार एवं विभा एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी थी।

चुने गये विद्यार्थी कक्षा 6 से 11 के हैं। इनमें नमन सिंह, नंदनी सक्सेना, अनुज्ञा सक्सेना, शिवांग गौड़, पृथुराज सिंह, स्वप्निल गर्ग, श्रेयांश अग्रवाल, गौरी सक्सेना, विनायक स्वरूप, स्वर्णिमा सक्सेना, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, विभोर अग्रवाल, उत्कर्ष, श्रेयांश रस्तोगी और आयुष गुप्ता शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी 18 एवं 19 फरवरी को वाराणसी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली, प्रधानाचार्य ग्रेस जोंस ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। विद्यालय में इस परीक्षा के समन्वयक भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अनुराग चित्रा हैं। बता दें कि राज्य स्तर पर कुल 120 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

 

error: Content is protected !!