BJPबरेली। कैण्ट विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार राजेश अग्रवाल सघन जनसम्पर्क अभियान में लगे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने मदारी गेट, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों में लोगों से मिलकर बातचीत की। इस मौके पर लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायीं तो उन्होंने पिछले कार्यकाल में कराये विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी।

कैण्ट विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे क्षेत्र में विधायक निधि से तमाम विकास कार्य कराये हैं। कहा कि देश में मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री है। केन्द्र सरकार ने 70 विकास योजनाएं लागू की लेकिन प्रदेश की समाजवादी सरकार ने उनका फायदा आम लोगों को नहीं लेने दिया। इन योजनाओं का लाभ कुछ ही गिने-चुने लोगों को मिल सका। लोगों में इसको लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनायेगी।

इस मौके पर व्यापारियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायीं तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में गुण्डाराज है। भाजपा की सरकार बनने पर भयमुक्त समाज बनेगा। सुशासन की स्थापना होगी तो समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, आनन्द स्वरूप भारतीय, श्याम स्वरूप भारतीय, सरोज, अंजलि, अनुज भटनागर, मधु सक्सेना, सनी सक्सेना, दीपक सक्सेना, गिरीश जोशी, विधान टण्डन, जीवन त्रिपाठी, ललित त्रिपाठी, कृष्ण औतार और रिंकू रुहेला, प्रदीप रुहेला, प्रहलाद शर्मा, प्रणव शर्मा, मनोज, बब्बू, काके, रंजन और छुटकी आदि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!