नई दिल्‍ली। अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।फ़िल्म में बद्रीनाथ के रूप में वरूण धवन और वैदेही त्रिवेदी का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं, इस फिल्म में कॉमेडी है, रोमांस है, इमोशन है और एक्शन भी है।

हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया’ के बाद एक बार फिर यह जोड़ी इस फिल्‍म में नजर आने वाली है, जब इसका ट्रेलर देखेंगे तो आपको ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’, ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया’ का नया वर्जन लगेगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का ट्रेलर काफी कलरफुल है।

ट्रेलर की शुरुआत में बद्रीनाथ बने वरुण धवन काफी मासूम दिख रहे हैं। आलिया भट्ट एक बिंदास लड़की के किरदार में हैं जो बद्रीनाथ को शादी के लिए सीधे मना करती दिख रही हैं।

वैदही यानी आलिया भट्ट एक पढ़ी लिखी लड़की है और वह अपने लिए एक पढ़ा-लिखा लड़का चाहती है जबकि बद्री कहीं भी वैदही की उम्‍मीदों पर खरा न उतरने के बाद भी उसे इंप्रेस करने की कोशिश करता दिख रहा है।

देखें ये ट्रेलर–

साभार- यू ट्यूब 

 

 

error: Content is protected !!