लखनऊ।UP assembly elections 2017 में अपने पक्ष में प्रचार के लिये सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे लोकदल ने आज जारी अपने स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम का नाम सबसे उपर रखा है।
सपा संरक्षक मुलायम द्वारा अपने बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बनाये गये सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान को लेकर विरोधाभासी बयान दिये जाने के बीच लोकदल ने आज अपने 14 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें मुलायम का नाम सबसे उपर है।
लोकदल के स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में अभिनेता राजपाल यादव और मकरन्द देशपाण्डे का भी नाम शामिल है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद है कि मुलायम उनके प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
लोकदल ने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 403 में से 76 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उसका कोई उम्मीदवार जीत नहीं सका था, मगर ज्यादातर सीटों पर इस पार्टी को पांच हजार से 15 हजार तक वोट मिले थे।
लोकदल ने इस बार विधानसभा चुनाव में करीब 300 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और सपा द्वारा टिकट कटने से नाराज 25-30 विधायक भी उसकी तरफ से मैदान में उतर सकते हैं।
सिंह ने कहा ‘हमने ऐसे अनेक मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है जो मुलायम तथा शिवपाल के करीबी हैं और उन्हें सपा से टिकट नहीं मिला है। हमें उम्मीद है कि 25-30 मौजूदा विधायक हमारी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि वह अपने प्रत्याशियों के लिये सघन प्रचार अभियान चलाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनता उनके उम्मीदवारों को जिताएगी।
भाषा