बरेली। शहर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रही माधवी साहू के समर्थन में आईएमसी ने एक पत्र जारी कर उन्हें अपना प्रत्याशी बताया है। आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खां ने शुक्रवार को स्टेडियम रोड स्थित एक होटल में माधवी साहू द्वारा बुलायी प्रेस काॅन्फ्रेन्स में यह पत्र मीडिया को जारी किया। इसमें कहा गया है कि श्रीमती साहू का नाम भूलवश फार्म बीप पर लिखने से रह गया था। परिणामस्वरूप उन्हें पार्टी का सिम्बल नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि आईएमसी की पूरी टीम श्रीमती साहू के चुनाव प्रचार में लगी हुई है।
मुद्दों की बात करते हुए मौलाना तौकीर ने कहा कि आईएमसी केवल साम्प्रदायिकता के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ अगर किसी को समर्थन देना पड़ेगा तो देंगे। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता डा. नफीस, प्रत्याशी माधवी साहू, मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी आदि मौजूद रहे।