बरेली। विधानसभा चुनाव हेतु बाहर से आने वाला अर्धसैनिक बल, सशस्त्र पुलिस आदि फोर्स जनपद के विभिन्न विद्यालयों में ठहरेगा। बरेली में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी जोगेन्द्र सिंह ने पुलिस लाइन में विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की और फोर्स के ठहरने के सम्बन्ध में वार्ता की।
जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि ठहरने के कमरों को साफ-सुथरा करवा दंे। शौचालय ठीक हो। पानी, प्रकाश की व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ठहरने की अच्छी व्यवस्था कराने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा। एसएसपी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल में उपलब्ध स्थान को दृष्टिगत करते हुए एक स्कूल में 100 से 200 के बीच जवान ठहराने की व्यवस्था बनाई गई।