up election 2017बरेली। इज्जतनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की छह एसयूवी और लग्जरी कारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अन्य सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ियों के फर्जी प्रपत्र तैयार करने वाले की तलाश भी शुरू कर दी। एसएसपी ने मीडिया के सामने अपराधियों पेश किया।

इज्जतनगर थाने के मुंशीनगर में किराये के कमरे में रहने वाले फतेहगंज पश्चिमी के गांव धनतिया निवासी सतीश कुमार गंगवार और रामपुर के कैमरी थाने के गांव खानपुर जदीद निवासी राम गोपाल गंगवार को पुलिस ने कल मुंशी नगर से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर एक इनोवा, एक स्काॅर्पियो, दो स्विफट डिजायर और दो बुलेरो गाड़ियां बरामद की गयीं। इनके अलावा गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट, चाबियों के गुच्छे और प्लेटें चिपकाने की अल्ट्राफास्ट मशीन, इंजन और चेसिस नम्बर बदलने के काम आने वाली डाईयां, सुम्मी और तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए।

एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़ी गयीं गाड़ियों के इंजन और चेसिस नम्बरों से उनके असली मालिकों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने यह गाड़ियां आगरा, हापुड़, सुल्तानपुर और दिल्ली से चोरी की हैं। इनमें से एक गाड़ी किसी सांसद की बतायी जाती है।

अभियुक्तों ने बताया कि इन गाड़ियांे के चेसिस और इंजन के नम्बर बदलकर वह इन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाने के बाद जालसाजी करके बेचते थे और खरीदने वाले को असली बताकर गाड़ियों को बेचा जाता था। एसएसपी ने थाना पुलिस को निर्देश दिये हैं कि गाड़ियों के फर्जी प्रपत्र तैयार करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए।

cars stolen

error: Content is protected !!