Breaking News

नयी दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गये। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में जारी है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार आतंकी मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है, हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के येरीपोरा इलाके में सेना को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा इस इलाके में ज्वाइंट सर्च आपरेशन चलाया गया।

इस आपरेशन के दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई है जिसके बाद सेना का ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराए जाने की सूचना है जिनसे 2 एके-47 राइफल बरामद हुई है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

एजेन्सी

error: Content is protected !!