puja sewa sansthan

बरेली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय न्यास (नेशनल ट्रस्ट) में निदेशक बनने पर रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर पूजा सेवा संस्थान के चेयरमैन पीपी सिंह का अभिनन्दन किया गया। यह समारोह संस्थान परिसर में ही आयोजित किया गया था।

मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर डा. रवि मेहरा ने पूर्व रोटरी गवर्नर पीपी सिंह के रोटरी में किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला। साथ ही पूजा सेवा संस्थान में उनकी सेवाओं की जानकारी दी। इसके बाद फूल-मालाएं पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

अपने सम्बोधन में पीपी सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इन बच्चों को भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके।

बता दें कि नेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी पद के लिए पूरे देश से 497 संस्थाओं ने उम्मीदवारी की थी। इनमें तीन को चुना गया। इन निर्वाचित लोगों में बरेली से पूजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पीपी सिंह, पंजाब के पटियाला से गुरइकबाल सिंह और दिल्ली सीमा तुली शामिल रहे। इनके निर्वाचन की घोषणा चुनाव के रिटर्निंग अफसर एम.एल. मीणा ने की।

इस अवसर पर मोहित खन्ना, राजपाल सिंह, शिरीष गुप्ता, एनके कोहली, मंजू सक्सेना, गुलशन अरोरा, सुनील शर्मा, मालती देवी, श्यामा अरोरा, के.बी सूरी, जीके आर्य, राखी सागर और संस्थान के बच्चे भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!