Commissioner bareillyबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मई को बरेली का भ्रमण कर मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे। उक्त जानकारी कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने भ्रमण की तैयारियों हेतु बुलाई गयी बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री 21 मई को मुरादाबाद व बरेली के भ्रमण पर आयेंगे और दोनों मण्डलों में अलग-अलग बैठके करेंगे। बैठक विकास भवन के सभागार में प्रस्तावित है।

कमिश्नर ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों यथा- गड्डा मुक्त सड़क योजना, गेहूॅ खरीद योजना, विद्युतीकरण, सामाजिक सहायता कार्यक्रमों, उद्योग विकास, स्वास्थ सेवाएं, शिक्षा व्यवस्था की योजनाओं एवं बरेली में मेगाफूड़ पार्क, सिविल एन्क्लेब की अद्यतन प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से रिर्पोट लेकर पुस्तिका तैयार करने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्यमंत्री को पीपीटी के माध्यम से मण्डल के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को प्रस्तुत करने की रुपरेखा तय की गई। कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग के कार्यो को चुस्त-दुरस्त कर लें।

मुख्यमंत्री किसी भी अस्पताल, कार्यालय, गेहूॅ खरीद केन्द्र, रोड़ आदि का निरीक्षण भी कर सकते है। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बेहतर साफ-सफाई, सडक की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। हर क्षेत्र में स्वच्छता अच्छी हो। मुख्यमंत्री के भ्रमण सम्पन्न होने तक कोई अधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोडे़गा। बैठक में डीएम डा. पिंकी जोवल, सीडीओ सतेन्द्र कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन एसके सिंह, जेडीसी सीपी सिंह, समस्त एडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!