Methodist churchबरेली। इज्जतनगर स्थित सेण्ट पाॅल मेथोडिस्ट चर्च से जुड़े लोगों ने रविवार को भीषण गर्मी को देखते हुए क्षेत्र में निःशुल्क प्याऊ लगवाया। यहां इन लोगों ने चर्च परिसर में ही व्यवस्था की थी। चर्च के बाहर आते-जाते राहगीरों को इन्होंने ठण्डा शर्बत पिलाया।

इस व्यवस्था में रेव्ह. अफजल चरन, रेव्ह. हैरिसन राय, रेव्ह. राजीव मैसी, रेव्ह. आदर्श रावत, संदीप ली, शरद ब्राउन, विजय वेनट, रेमण्ड फ्रेडरिक, लेजर सैमुअल, हेराल्ड पीटर और अमित अरिन्दम का विशेष सहयोग रहा।

Methodist church

error: Content is protected !!