भारतीय किसान यूनियनबरेली। भारतीय किसान यूनियन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर दामोदर पार्क में धरना प्रदर्शन किया और कमिश्नर को ज्ञापन सौपा। यूनियन के जिलाध्यक्ष जगत सिंह, राम किशोर गुप्ता, श्याम लाल, सूरज पाल, अमर सिंह आदि मांग करते हुए कहा है कि इफ्को भूदाता किसानों को नौकरी दिलाने के लिए गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

इफ्को ने यूनियन व भूदाताओं पर मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिससे भूदाताओं में रोष है। इसके अलावा इफ्कों में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत भूदाताओं को निकाला जा रहा है। भाकियू इन मुकदमों को वापस लिये जाने और भूदाताओं को नौकरी से निकाले जाने के फैसले को वापस लेने की मांग करती है।

इसके अतिरिक्त मांग है कि कर्मचारियों को समान सुविधा दी जायें। मंडल स्तर के लाइसंेस तहसील स्तर पर रिन्यूवल किया जाये। रिन्यूवल के समय पांच फायर कराना बंद किया जायें। यूनियन ने मांगों पर जल्द कार्रवाही की मांग की है।

error: Content is protected !!