बरेली। शनिवार को जाट रेजिमेन्टल सेन्टर के परेड ग्राउण्ड में एक भव्य परेड का आयोजन हुआ जिसमें अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर चुके नए सैनिकों ने देश सेवा की कसम ली और अपने आप को भारतीय सेना के लिए समर्पित किया। जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में 36 सप्ताह का कठोर सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर 163 नये सैनिकों ने देश की आन, बान और शान के लिए मर-मिटने की कसम खाई।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आशीष नाथ झा, कमाण्डेन्ट जाट रेजिमेन्ट सेन्टर की उपस्थिति में रेजिमेन्ट के धर्मगुरु ने इन नए सैनिकों को कसम दिलाई। अपने सम्बोधन में ब्रिगेडियर झा ने कहा कि जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में आपको जो सिखलाई दी गई है, यूनिट में जाने के बाद उसे हमेशा अमल में लाना है और साथ ही आगे भी अपनी सिखलाई जारी रखना है।
उन्होंने कहा कि एक सैनिक की सिखलाई कभी भी खत्म नहीं होती है। जो जितनी अधिक मेहनत करेगा वह उतनी ही ऊंची बुलंदियों को छुयेगा। आज आप सभी को यह शपथ लेनी है कि प्रत्येक जवान अनुशासन में रहकर सैनिक मूल्यों व सैन्य धर्म का पालन करेगा। हमेशा अपने देश और अपनी पलटन का नाम रेाशन करेगा।