नई दिल्लीःJ&K के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार रात से शुरु हुई मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ में सेना के 4 और SOG का एक जवान घायल हुआ ह।सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, सर्च ऑपरेशन जारी।
J&K: Search operation continues in Pulwama's Bamnoo (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/zLVouiaT3R
— ANI (@ANI) July 4, 2017
वहीं कश्मीर के बांदीपोर के अजस इलाके में भी सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है।सेना और सुरक्षा बलों के जवानों ने आंतकियों को घेर लिया है।
J&K: Security forces begin cordon and search operation in Bandipora's Ajas area, terrorists suspected to be trapped in the area. pic.twitter.com/PCmuMy1gXa
— ANI (@ANI) July 4, 2017
बता दें की शनिवार (1 जुलाई) को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने अति वांछित लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी को ढेर कर दिया, जो पिछले महीने पुलिस अधिकारी फिरोज डार सहित छह पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या में शामिल था।आतंकी कमांडर बशीर लश्करी सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिसमें दोनों आतंकी छिपे हुए थे।
बशीर पिछले माह अचबल में एसएचओ फिरोज डार तथा पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बरेंठी बाटापोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में एक महिला सहित दो नागरिकों की भी मौत हो गई। ये नागरिक सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान पत्थरबाजी कर रही भीड़ का हिस्सा थे। दोनों मृतकों की पहचान ताहिरा (42) और शादाब अहमद (22) के रूप में हुई है।