नयी दिल्ली/श्रीनगर। अनंतनाग में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर दिया। मीडिया खबरों के अनुसार आतंकी हमले में करीब 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया है। हमले में घायल हुए 10-15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UPDATE: 7 #Amarnath yatris killed as militants open fire in #Anantnag in #Kashmir, say police.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2017
हमला कर फरार हुए आतंकी
बस पर रात करीब 8ः20 बजे यह हमला हुआ। हमले के वक्त बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे। आतंकी हमला करने के बाद फरार हो गए और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक यह बस श्राइन बोर्ड के पास रजिस्टर्ड नहीं थी।
2 Amarnath yatra pilgrims killed, many injured after terrorists attacked their bus in Batingu area of J&K's Anantnag. pic.twitter.com/0VUhq77r2u
— ANI (@ANI) July 10, 2017
कश्मीर आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि आतंकियों ने अनंतनाग जिले में बटेंगू और खानाबल में अमरनाथ यात्रियों की बस पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीबारी में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ यात्रियों को अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।