श्रीनगर ।जम्मू-कश्मीर में बीती रात करीब 2.20 बजे डोडा के ठाठरी गांव में बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गयी। मौके पर बचाव कार्य जारी है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक डोडा के ठाठरी गांव में बादल फटने से कुछ परिवार इसकी चपेट में आ गए।
सूत्रों के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। हालांकि मरने वालों की संख्‍या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।न्‍यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक घटना में दो लोग लापता है।अभी एक और परिवार के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।बचाव दल के साथ ही आसपास के लोग भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।आसपास के इलाके में पानी भरने से बचाव कार्य में दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है।

 

error: Content is protected !!