Reliance 4G intelligent phoneनयी दिल्ली। रिलायंस जियो ने आज अपना बहुप्रतीक्षित फीचर फोन लांच कर दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अनुसार यह ’इंटेलीजेंट फीचर फोन’ है। इस स्मार्ट फोन को लॉच करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इसकी कीमत जानने को हर कोई बेताब है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस फोन की कीमत शून्य है, यानि यह फोन आपको मुफ्त मिलेगा।

साथ ही अंबानी ने कहा कि जब भी लोगों को कोई चीज मुफ्त मिलती है तो इसके दुरुपयोग का खतरा होता है, लिहाजा हमने इस फोन को लेने के लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी लेने का फैसला लिया है। कहा कि आपको बता दें कि इस पर 309 रुपये प्रतिमाह पर केबल टीवी भी देखा जा सकेगा. जियो पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी। सिर्फ आपको डाटा चार्ज देना होगा।

ऐसे मिलेगा ये फोन

रिलायंस का ये फीचर फोन आप 24 अगस्त से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वैसे तो 15 अगस्त से औपचारिक रूप से इसका ट्रायल शुरू होगा लेकिन 24 अगस्त से ही इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। आप 1500 रुपए बतौर सेक्युरिटी मनी देकर इस फोन को खरीद सकते हैं।

इस तरह वापस मिल जाएगी सिक्योरिटी मनी

मुकेश अंबानी ने कहा कि 36 महीने तक इस फोन का इस्तेमाल करने के बाद आप फोन को लौटा सकते हैं और आपको 1500 रुपए सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाएगी। अंबानी ने कहा कि हर हफ्ते हम 50 लाख फोन ग्राहकों को देंगे। इस फोन के जरिये हम डेटा के नाम पर हो रही फिरौती को खत्म करेंगे।

जियो 4जी फीचर फोन यानि इंटेलीजेण्ट फोन की खूबियां

बिना टचस्क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट होगा।

रिलायंस का यह फीचर फोन जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

इसमें इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्मों को देखने की सुविधा हो सकती है।

इस हैंडसेट में सब्सिडी भी दी जाएगी और कस्टम ओएस (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा मिलेगी।

रिलायंस के इस फीचर फोन में डुअल नैनो सिम (नैनो $ स्टैंडर्ड सिम) का स्लॉट होगा।

2 मैगापिक्सल रियर कैमर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

इसमें 2000 mah की बैटरी के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है।

इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले लगा होगा।

इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

error: Content is protected !!