श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार सुबह एक मिनी बस (जेके17/6787) के खाई में गिरने से उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह दुर्घटना जम्मू से करीब 230 किलोमीटर किश्तवाड़ के केवासन इलाके में प्रातः

7 बजकर 50 मिनट पर हुई। किश्तवाड़ के किश्तवाड़ हेडक्वार्टर के पुलिस कंट्रोल रूप में तैनात एक अधिकारी ने बताया है कि अभी तक पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं मिली है लेकिन इस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत होने की आशंका है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। बचाव एवं राहत दल अभियान के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने कई घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

error: Content is protected !!