नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को हुए मुकाबले में भारत की हार की वजह पूछे जाने पर क्रिकेट की सामान्य जानकारी रखने वाला भी यही कहेगा की इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से बेहतर खेली। लेकिन, अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इस पर भी विवादित बयान देने से बाज नहीं आयीं। भारतीय टीम की जर्सी को लेकर शुरू हुई राजनीति को आगे बढ़ाते हुए ने उन्होंने टीम इंडिया की इस हार के लिए उसकी जर्सी के नारंगी (भगवा) रंग को जिम्मेदार ठहरा दिया।
महबूबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं लेकिन इस जर्सी ने ही वर्ल्ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है।” इससे पहले महबूबा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा था कि इस मैच के लिए पाकिस्तानी फैंस भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं। चलिए मैच के बहाने ही सही, दोनों देशों के लोग कहीं तो एक जैसी सोच रखते हैं।
आपको याद होगा कि कुछ राजनीतिक दलों ने पहले ही टीम इंडिया की जर्सी के रंग पर ऐतराज जताकर इस विवाद को हवा दी थी। सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने टीम इंडिया की जर्सी का रंग भगवा किए जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाए थे कि भारत सरकार सभी चीजों को भगवा करना चाहती है।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियमों के मुताबिक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोनों टीमें एक जैसे रंग के कपड़े पहनकर नहीं उतर सकतीं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम नीले रंग की ड्रेस में मैच खेल रही हैं। इसके मद्देनजर आईसीसी ने टीम इंडिया की जर्सी का रंग बदल दिया था।