गांधीनगर। गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रतिष्ठा का सवाल बने अहमद पटेल चुनाव जीत गये। मंगलवार 8 अगस्त को राज्यसभा के लिए हुए मतदान में अहमद पटेल को 44 वोट मिले। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जीत हासिल की। अमित शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे, जबकि अहमद पटेल पांचवी बार राज्यसभा में जाएंगे। भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को तीसरी सीट के लिए उम्मीदवार बनाया था। उन्हें अहमद पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस अहम जीत के बाद पटेल ने ट्वीट किया- ’सत्यमेव जयते’। पटेल ने अपनी इस जीत के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपनी इस जीत के लिए कांग्रेस के विधायकों और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। पटेल ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में आगामी चुनाव जीतेगी।
सत्यमेव जयते
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) August 8, 2017
I want to thank each & every MLA who voted for me despite unprecedented intimidation & pressure from BJP.They voted for an inclusive India
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) August 8, 2017
अहमद पटेल ने जीत के बाद कहा कि यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।