मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तलखनऊ। मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार शाम पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन की कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं, जिसमें दो दर्जन लोगों की मौत की आशंका है। अभी तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 50 से अध‍कि यात्रि‍यों के घायल होने की खबर है। पता होते ही केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री संजीव बालियान डीएम, एसएसपी के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन की चपेट में रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले लोग भी आए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 9760534054/ 5101 भी जारी कर दिया है।

मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तमौके पर कितने ही लोग लहूलुहान हालत में पड़े नजर आ रहे हैं। चीख-पुकार मची है। मेरठ से राहत एवं बचाव दल मौके पर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के पीछे आतंकियों की साजिश हो सकती है। इसकी जांच के लिए एटीएस की टीम रवाना हो चुकी है। बता दें कि पिछले साल पुखरायां और दिसंबर में रूला रेल हादसे के पीछे भी आतंकी साजिश सामने आई थी।

दुर्घटना शाम 5ः46 बजे खतौली स्टेशन से आगे जगत कालोनी में हुई। कुछ ही देर पहले ट्रेन खतौली स्टेशन से आगे को रवाना हुई थी। जगत कालोनी के बीच पहुंचते ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कई बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं।

सूचना पर मुजफ्फरनगर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव में जुट गए हैं। मेरठ से भी टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। तमाम घायलों को आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है। चश्मदीदों ने ट्रेन दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की बात कही है। यात्री बोगियों के बीच फंसे नजर आ रहे हैं।

 

error: Content is protected !!