गालवान घाटी, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) , भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, India-China,Indian Army,Lac,Martyr's,

नई दिल्‍ली। देशभर में नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए कैश लेने के नए नियम शुक्रवार से लागू हो गए हैं। सरकार के नए आदेश के बाद बैंकों से नोट बदलवाने की सीमा 4500 से घटाकर 2000 रुपए कर दी गई है। यानी शुक्रवार से 2000 रुपये ही बैंकों से बदल सकेंगे।

बता दें कि वित्‍त सचिव शक्तिकांत दास ने बीते दिनों एक महत्‍वपूर्ण ऐलान किया था कि अब तक बैंकों में जो 4500 रुपए के नोट बदले जा रहे थे उसे बंद किया जा रहा है और शुक्रवार से लोग केवल 2 हजार रुपए के ही नोट बदलवा पाएंगे। यह नियम जमा निकासी पर लागू नहीं है। बैंकों में आज से सिर्फ 2000 रुपये तक नोट बदले जा रहे हैं।

वहीं, आज से देश के लगभग ढाई हजार पेट्रोल पंप भी एटीएम की तरह काम करना शुरू कर देंगे और लोग इन पेट्रोल पंपों पर अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्‍वाइप कर 2000 रुपए तक निकाल पाएंगे। फिलहाल लोग चुनिंदा कंपनियों के पेट्रोल पंप से डेबिट कार्ड के माध्‍यम से दो हजार रुपए निकाल सकेंगे।

वहीं, किसान अपने खाते से 25000 रुपये निकाल सकेंगे। जिनके घर में शादी है वो माता-पिता या जिसकी शादी है वो एक बार में ढाई लाख रुपए निकाल सकेंगे।

शादी का कार्ड दिखाकर 2.5 लाख रुपये बैंकों से हासिल किए जा सकते हैं। किसान अब क्रेडिट कार्ड के जरिए अब हर हफ्ते 25 हजार रुपए तक कर्ज और पहले से खाते में पड़े अतिरिक्त 25 हजार रुपये चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी निकाल सकते हैं। यानि किसान को कुल 50 हजार रु मिल सकते हैं। कृषि मंडी में APMC से रजिस्टर्ड व्यापारियों को मजदूरों और दूसरे खर्चों के लिए हर हफ्ते 50 हजार रुपए निकालने की छूट होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के ग्रुप सी तक के कर्मचारी दस हजार रुपये तक की अडवांस सैलरी कैश में निकाल सकते हैं।

सरकार ने देश भर में जरूरी सामानों की सप्लाई बनाए रखने के लिए सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर यानी नेशनल हाइवेज पर अब 24 नवंबर तक टैक्स नहीं लेने का ऐलान भी किया है।

सरकार का मानना है कि नए नियम से बार-बार बैंक में कैश बदलवाने आ रहे लोगों की संख्‍या में कमी आएगी। सरकार ने इससे पहले कैश बदलवाने वालों की उंगली पर चुनावी स्‍याही लगाने का फैसला भी लिया था।

error: Content is protected !!