bajba

जनरल क़मर जावेद बाजवा को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख बनाया गया है। वो राहिल शरीफ़ की जगह लेंगे.लेफ्टिनेंट जनरल क़मर जावेद बाजवा सेना मुख्यालय में इंस्पेक्टर जनरल, ट्रेनिंग एंड इवैलुएशन के पद पर तैनात रहे हैं।इससे पहले साल 2014 में रावलपिंडी में हुए एक धरने के दौरान वे कोर कमांडर की भूमिका निभा चुके हैं।लेफ्टिनेंट जनरल क़मर जावेद बाजवा ने हाल ही में उस प्रशिक्षण अभ्यास की ख़ुद निगरानी की है जो नियंत्रण रेखा पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह बना था।तब इन अभ्यासों का निरीक्षण मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ़ ने ख़ुद किया था।पाकिस्तानी सेना ने राहिल शरीफ़ को उनकी रिटायरमेंट पर शुक्रिया अदा किया है।

28 नवंबर को मौजूदा सेना प्रमुख राहिल शरीफ़ रिटायर हो रहे हैं और लेफ्टिनेंट जनरल क़मर जावेद बाजवा को उनका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया है।बलूच रेजीमेंट से ताल्लुक़ रखने वाले जनरल बाजवा पाकिस्तान के 16वें सेना प्रमुख होंगे।”कहा जाता है कि बॉर्डर पर फ़ौज के जो अभ्यास हाल में हुए हैं, वो बाजवा ने ही डिजाइन किए थे और वो उन इलाकों के दौरे भी करते रहे हैं”।

उम्मीद जताई जा रही है कि वो राहिल शरीफ़ की विरासत को ही आगे बढ़ाएंगे।

बीबीसी

 

error: Content is protected !!