UNSC का अस्थायी सदस्य चुना गया भारत, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र,

match

मोहाली । भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस लिया है।इंग्लैंड की टीम 268 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी है. गैरेथ बेटी और आदिल रशीद फिलहाल क्रीज़ संभाले हुए हैं।

अंग्रेज़ कप्तान एलिस्टर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन उनकी टीम इसका ख़ास फ़ायदा नहीं उठा सकी।

इससे पहले शनिवार सुबह विराट कोहली की अगुवाई में जब टीम फ़ील्डिंग के लिए उतरी तो गेंदबाज़ों ने अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन क्षेत्ररक्षकों ने आसान मौक़े गंवाए।रविचंद्रन अश्विन और चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किए गए पार्थिव पटेल ने आसान कैच छोड़े।हालांकि, गेंदबाज़ों ने मैच को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

टीम इंडिया की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, करियर का दूसरा मैच खेल रहे जयंत यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 89 और जोस बटलर ने 43 रन बनाए।

पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है।

बीबीसी से साभार

error: Content is protected !!