bareilly-news-urs-e-ala-hazrat-kul-2611201603

बरेली। आला हजरत दरगाह पर उर्स के समापन के बाद जायरीन सड़क पर पहुंचे तो तकरीबन सभी चौराहों पर लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। सड़क पर व्यवस्था संभालने में पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी।

कुल संपन्न होने के बाद शाम को शहर के कई इलाकों में भयंकर जाम लग गया।  कुतुबखाना, चौपला, आयूब खां, बरेली कालेज गेट, नावल्टी चौराहा पर भारी जाम था। चार पहिया वाहनों का डायवर्जन लगा दिया गया था। इस्लामिया मार्केट सहित आला हजरत की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर  बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था। जाम में फंसी गाड़ियां घंटों रेंगती रही। भीड़ से बचने के लिए लोग घर पहुंचने के लिए गली मोहल्ले से निकल रहे थे।

ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस भी जुट गई। पुलिस के कई आला अधिकारी भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करते रहे। लाखों की संख्या में देश विदेश से आने वाले जायरीनों को कोई दिक्कत न हो इसलिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त कर रखे थे।
किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इस लिए भी पुलिस ने प्रयाप्त इंतजाम कर रखे थे। देर शाम जायरीनों की भीड़ कम होने के बाद शहर को जाम से मुक्त कराया जा सका।

error: Content is protected !!