बरेली। राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में हुई सपा की मण्डलीय रैली में मुलायम सिंह ने नोटबंदी मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि काला धन बाहर निकालने के नाम पर देश की जनता को परेशान कर दिया लेकिन काला धन नहीं निकाल पाए। काला धन रखने वालों की संख्या सौ से ज्यादा नहीं हैं, जिनमें एक तो मोदी जी का ही दोस्त है।
उसी से काला धन निकाल लें, उससे पूछें कि किस किस के पास काला धन है, सब पता चल जाएगा। लेकिन काला धन निकालने के बजाए पुराने नोट से नये नोट बदलने का धंधा चलाया जा रहा है। बैंकों में कमीशन लेकर नोट बदले जा रहे हैं। जनता लाइन में खडी है। उन्होंने कहा कि आखिर रात आठ बजे नोटबंदी की घोसणा करने का क्या मतलब था, अगर करना ही था तो छह माह का समय देते। नये नोट छापने के बाद फैसला करते। आर्थिक तंगी के कारण किसान बोवाई नहीं कर पा रहा। कलेक्टर से कहकर खाद दिलवाना पड रही है।