sports in IVRI, bareillyबरेली। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, के 127वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज स्टाफ एवं छात्रों (महिला एवं पुरूष) के खेलकूद की कई प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। छात्राओं के 400 मी. दौड लम्बी कूद मिहला स्टाफ की ऊॅची कूद प्रतियोगिता कैरम प्रतियोगिता हुई। छात्रों और स्टाफ के बीच बाॅलीबाल स्मेसिंग की प्रतियोगिता में छात्रों के दल को विजयी तथा स्टाफ के दल को उपविजेता घोषित किया गया।

विजयी प्रतिभागियों को खेलकूद प्रभारी डा. राजेन्द्र सिंह एवं सचिव डा. अतुल कुमार सिंह तोमर व विभिन्न वैज्ञानिकों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में केन्द्रीय विद्यालय, बरेली स्टेडियम एवं रेलवे से आये प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खेलकूद समारोह का संचालन संयुक्त रूप से डा. सत्यवीर सिंह मलिक व एस.पी. सिंह ने किया। इस बीच महिला क्लब द्वारा आयोजित फूड स्टाल पर स्टाफ एवं छात्र अपने परिवारजनों के साथ नए-नए व्यंजनों का स्वाद लेते रहे।

error: Content is protected !!