नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद लोग नकदी को लेकर परेशान हैं। इसके बावजूद शनिवार से बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। बैंकों की तीन दिन की ये छुट्टी फिर नकदी संकट बढ़ाएगी। शुक्रवार को खुलने के बाद बैंक शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे।
जिन्हें नकदी की आवश्यकता है, उनके पास पैसा निकालने के लिए शुक्रवार का ही समय है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे। बैंक हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है।
10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को ईद-ए-मिलाद पर कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी हो सकती है। बैंक बंदी के कारण शनिवार से सोमवार तक नकद निकासी का सारा दारोमदार एटीएम पर ही रहेगा।
माना जा रहा है कि लगातार तीन दिन अवकाश पड़ने के कारण बैंकों के एटीएम भी कार्डधारकों की जरूरत पूरी नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार के बाद सीधे मंगलवार को ही लेनदेन हो सकेगा। परेशानियों से बचने के लिए लोग लेनदेन को शुक्रवार को कर लें अन्यथा उन्हें परेशान होना पड़ेगा।