नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी अतुलनीय एवं अनुकरणीय सेवाओं तथा कुशल नेतृत्व की सराहना की।पीएम मोदी ने पूर्व पीएम से अपनी मुलाकात का एक वीडियो भी ट्वीट किया। ‘हमारे प्यारे एवं सम्माननीय अटल जी को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा ‘अटल जी की अनुकरणीय सेवा और नेतृत्व का भारत के विकास के पथ पर अग्रसर होने में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव रहा है। उनका महान व्यक्तित्व अतुल्य है।’ मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी से अपनी मुलाकात का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया। उन दिनों मोदी भाजपा के ‘कार्यकर्ता’ थे।