mahakaliबरेली। महाआरती संचालन समिति की ओर से समिति के स्थापना दिवस के मौके पर माता महाकाली को 351 कि.ग्रा.के विशाल लड्डू का भोग लगाया जायेगा। समिति के अध्यक्ष कुन्दन उर्फ राजपूत ने बताया कि 31 दिसम्बर को सायंकाल कालीबाड़ी स्थित ऊंचा शिखर मन्दिर से एक शोभायात्रा निकाली जायेगी।

यह शोभायात्रा श्यामगंज, साहूगोपीनाथ, ताडीखाना, सिकलापुर, बरेली कालेज होते हुए कालीबाड़ी स्थित मां काली के दरबार पहुंचेगी। वहां महाआरती करने के बाद मां को भोग लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से करते चले आ रहे हैं। मां के आशीर्वाद से उन्होंने 51 कि.ग्रा के एक लड्डू से शुभारम्भ किया था। वह प्रत्येक वर्ष 50 कि.ग्रा काअतिरिक्त बनवाते हैं और इस बार 351 कि.ग्रा के एक लड्डू का भोग मां काली देवी को लगायेगें। वार्ता के दौरान चरनजीत सिंह,पारस राजपूत, मुनीश राजपूत, मनोज ,राजे, जगदीश आदि मौजूद रहें।

press conference

error: Content is protected !!