नई दिल्ली ।आय कर विभाग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती को झटका दिया है। आय कर विभाग ने बेनामी संपत्तियों के मामले में मायावती के भाई आनंद कुमार को नाटिस जारी किया है।
आय कर के अधिकारी कथित रूप से आनंद कुमार और रीयल स्टेट खिलाड़ियों के बीच कथित गठजोड़ की जांच कर रहे हैं। इस मामले में आय कर विभाग ने कई बिल्डर्स को नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि नोटबंदी के बाद उनका अगला निशाना बेनामी संपत्तियां होंगी। पीएम मोदी के इस संकेत के बाद आय कर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाना अहम माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि उनकी सरकार ‘बेनामी’ संपत्तियों से निपटने के लिए एक प्रभावी कानून लेकर आएगी।

 
भाषा

 


 


        
        
error: Content is protected !!