मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 51वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनके ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ के गहनों की सीरीज लांच की जाएगी। अभिनेता के फाउंडेशन ‘बीइंग ह्यूमन’ ने ‘स्टाइल क्वोटिएंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत गहनों की यह सीरीज लांच की जाएगी।
सलमान ने अपने बयान में कहा, “इस साझेदारी के साथ हम अपने फाउंडेशन के विस्तार के लिए एक और कदम बढ़ा रहे हैं। लोगों ने हमेशा मुझे और ‘बीइंग ह्यूमन’ को बेहद प्यार दिया है। आशा है कि हमें आने वाले दिनों में ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा।”
‘बीइंग ह्यूमन’ के गहनों की सीरीज में 65 फीसदी महिलाओं और 35 फीसदी पुरुषों से संबंधित गहनें हैं. इस सीरीज में 150 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के गहने हैं।
इसमें 15 से 25 वर्ष के युवाओं के लिए गहने पेश किए जाएंगे।